कोई भी योजना सफल करने के लिए करें सिर्फ ये काम, जरूर मिलेगी कामयाबी

आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर भविष्य की कोई योजना बना रहे हैं तो सफलता के लिए एक चीज करने की जरूरत है.

भविष्य में किए जाने वाले सभी कार्यों के लिए पहले से ही भली-प्रकार सोच-समझकर कार्यक्रम बनाने से ही कार्य सिद्ध होते हैं.

कोई भी काम शुरू करने से पहले उस बारे में अच्छी तरह से सोच विचार कर लेना चाहिए. 

अगर आप सोच-विचार करके योजना नहीं बनाएंगे तो उस कार्य के सिद्ध होने में संदेह हो सकता है.

इसलिए आवश्यक है कि विशेषज्ञों के साथ कार्य से संबंधित सभी बातों पर विचार-विमर्श किया जाए.

किसी भी कार्य को सिद्ध करने के लिए इस प्रकार का विचार आधारशिला का काम करता है.

ऐसा करने से कार्य के सफल होने की संभावना बढ़ जाती है. आदमी लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ता है.

चाणक्य कहते हैं कि जो इंसान बिना सोच-विचारकर किसी कार्य को शुरू करता है, उसके असफल होने की संभावनाएं ज्यादा होती हैं.

ऐसे आदमी को मां लक्ष्मी भी त्याग देती हैं. बिना विचार किए गलत समय पर काम शुरू करना कई बार बर्बाद भी कर देता है.