किसी भी काम में तरक्की नहीं कर पाता है ऐसा इंसान, हमेशा रहता है कंगाल

आचार्य चाणक्य के अनुसार, इंसान की एक ऐसी आदत होती है जो उसका जीवन मुश्किल कर देती है.

इंसान की यह आदत उसे सब तरह के सुखों से दूर कर देती है. वह हमेशा तंगहाल रहता है.

प्रसिद्ध आचार्य चाणक्य नीति शास्त्र में कहते हैं कि आलस के कारण किसी भी इंसान का विनाश हो जाता है.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, आलसी लोग अपने जीवन में वह मौका भी छोड़ देते हैं जिसमें उन्हें सफलता मिल सकती थी.

आलसी लोगों का आलस ही उन्हें हमेशा परेशान रखता है. ऐसे लोगों की जिंदगी कष्टों से भर जाती है. 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि आलसी लोग जीवन में हमेशा हार का मुंह ही देखते हैं. कभी तरक्की नहीं करते हैं.

इसके उलट कोई इंसान मेहनत और उत्साह से अपना कार्य करता है तो वह हमेशा सफल होता है. कभी परेशानी नहीं होती है.

वहीं आचार्य चाणक्य कहते हैं कि ऐसे इंसान को मां लक्ष्मी भी कभी पसंद नहीं करती हैं. उससे दूर ही रहती हैं. 

इसका अर्थ है कि आलसी आदमी धन के मामले में हमेशा परेशान रहता है. आर्थिक परेशानियों से घिरा रहता है.