जीवन भर तरक्की करता है ऐसा आदमी, दूसरों से रहता है दो कदम आगे

आचार्य चाणक्य ने एक ऐसे इंसान का वर्णन किया है जो जीवन में खूब तरक्की करता है. 

चाणक्य के अनुसार, ऐसा आदमी न सिर्फ धन कमाता है बल्कि उसका समाज में खूब सम्मान भी होता है.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, इस तरह का इंसान हर कार्य में सफल होता है. जीवन खुशहाल रहता है.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, विद्या को सब कामनाओं को पूर्ण करने वाली कामधेनु बताया गया है. 

चाणक्य कहते हैं कि जो इंसान विद्वान होता है वह सरलतापूर्वक धन और मान-सम्मान दोनों को अर्जित कर सकता है.

चाणक्य के अनुसार, अगर इंसान जीवन में सुखी रहना चाहता है तो उसे विद्या का संग्रह करना चाहिए.

इसके साथ ही आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इंसान को अपना समय संतोष के साथ व्यतीत करना चाहिए. 

वहीं आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो इंसान विद्या से दूर रहता है वह हमेशा परेशान रहता है.

ऐसा आदमी कभी तरक्की नहीं कर पाता है. हमेशा पैसों की तंगी से जूझता रहता है. ना ही कहीं सम्मान पाता है.