समाज में सम्मान खो देता है ऐसा आदमी, घरवाले भी करने लगते हैं अपमान

14 August 2024

By- Aajtak.in

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में मनुष्य की ऐसी बुरी आदत के बारे में बताया है जिसकी वजह से वह हमेशा परेशान रहता है.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिस भी इंसान में यह आदत होती है उसे कहीं पर भी सम्मान नहीं मिलता है.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि किसी भी आदमी के अंदर कभी दूसरों से कुछ मांगने की आदत नहीं होनी चाहिए. 

लोगों में आदत होती है कि वह किसी से भी धन या दूसरी चीजों को मांग लेते हैं, जबकि ऐसा बार-बार करना ठीक नहीं है.

आचार्य चाणक्य ने इंसान की ऐसी आदत को गलत बताया है. ऐसा करने से वह खुद ही अपना सम्मान खो देता है.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिस व्यक्ति में कुछ न कुछ मांगने की आदत होती है उससे पराए क्या अपने भी मुंह मोड़ लेते हैं. 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिस आदमी में मांगने की आदत होती है उससे सभी लोग अपना पीछा छुड़ाने की कोशिश करते हैं. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, ऐसे स्वभाव वाले आदमी का कोई मित्र नहीं होता है. समाज में लोग उसे मिलना नहीं चाहते हैं. 

इतना ही नहीं, अगर किसी में यह आदत होती है तो वह आदमी समाज के साथ-साथ घर में भी इज्जत खो देता है.