आचार्य चाणक्य ने ऐसे घरों का वर्णन नीति शास्त्र में किया है जहां मां लक्ष्मी कभी जाना पसंद नहीं करती हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, इन घरों में मां लक्ष्मी के न जाने की वजह से हमेशा आर्थिक स्थिति खराब रहती है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, मां लक्ष्मी को गंदगी से बैर है. वह गंदे स्थानों पर कभी नहीं वास करती हैं.
जिन घरों में कभी साफ-सफाई नहीं होती है वहां मां लक्ष्मी भी जाना पसंद नहीं करती हैं. उस घर में हमेशा कंगाली रहती है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिस घर में लड़ाई-झगड़े का हमेशा माहौल रहता हो, कलह बनी रहती हो, वहां भी मां लक्ष्मी नहीं वास करती हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिन घरों में कलह का माहौल होता है वहां धन की देवी नहीं टिकती हैं जिस वजह से आर्थिक परेशानियां आती हैं.
इसलिए कभी घर में कलह का माहौल बनाकर नहीं रखना चाहिए. हमेशा सुख-शांति और प्रेम के साथ रहना ही मां लक्ष्मी को प्रसन्न रखता है.
अगर धन की देवी मां लक्ष्मी किसी से नाराज हो जाती हैं तो आदमी के बुरे दिनों की शुरुआत हो जाती है.
मां लक्ष्मी की नाराजगी का असर इंसान की जेब पर पड़ता है. यहां तक कि परिवार की आय पर भी प्रभावित हो जाती है.