कभी इन 3 जगहों पर ना खरीदें घर, जीवन भर रहेंगे परेशान

29 July 2024

By- Aajtak.in

आचार्य चाणक्य ने ऐसी तीन जगहों का वर्णन नीति शास्त्र में किया है जहां कभी अपना निवास नहीं करना चाहिए.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो भी व्यक्ति इन जगहों पर घर लेता है या बनवाता है वह हमेशा परेशान रहता है.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जब इंसान को कहीं लेना या बनाना हो तो सबसे पहले वहां रोजगार का साधन देखना चाहिए. 

घर हमेशा ऐसी जगह पर होना चाहिए जहां रोजगार का बेहतर साधन हो. आदमी आसानी से नौकरी या कारोबार कर पाए. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिस इलाके में रोजगार का साधन नहीं होगा तो आपको जीवन भर इसका पछतावा रह सकता है. 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जहां रोजगार का साधन अच्छा नहीं होता है उन इलाकों में रहने वाले लोग गरीबी का शिकार होते हैं. 

वहीं आचार्य चाणक्य कहते हैं कि ऐसी जगह पर कभी घर नहीं बनाना चाहिए जहां कानून और लोक लाज का कोई डर न हो. 

ऐसी जगह घर बनाने से आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए घर लेने या बनाने से पहले ठीक से पड़ताल कर लें.

वहीं मनुष्य को कभी ऐसी जगहों पर नहीं रहना चाहिए जहां दुष्ट किस्म के लोग रहते हों, ऐसे इलाकों में कभी भी संकट आ सकता है.