04 Mar 2025
By- Aajtak.in Pc- Getty Images
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में माता-पिता से जुड़ी एक ऐसी गलती का वर्णन किया है जो कभी नहीं करनी चाहिए.
आचार्य चाणक्य ने व्यक्ति की इस गलती को महापाप बताया है. ऐसा करने वाला आदमी कभी खुशहाल नहीं रहता है.
नीति शास्त्र में आचार्य चाणक्य ने कहा है कि, जो आदमी ऐसा पाप करता है उसे तो भगवान भी माफ नहीं करते हैं.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि आदमी अपने शब्दों से दूसरों को बिना किसी हथियार चलाए ही घायल कर सकता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कोई व्यक्ति ईश्वर स्वरूप माता-पिता के लिए अपशब्द बोलता है, वह महापाप करता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, अपने माता-पिता को अपशब्द कहना ही किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे बड़ा पाप है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि, आदमी क्रोध में आकर माता-पिता को गलत बोल देता है और फिर जीवनभर पछताता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर कोई संतान ऐसा व्यवहार करती है तो इससे माता-पिता का काफी ज्यादा दिल दुखता है.
आदमी की यह एक ऐसी गलती है जिसे माता-पिता फिर भी माफ भी कर दें लेकिन ईश्वर कभी माफ नहीं करता है.