23 Oct 2024
By- Aajtak.in
आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर आप इन लोगों की मदद करते हैं तो आप ही किसी न किसी संकट में फंस सकते हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर आप इन लोगों की मदद करते हैं तो आप ही किसी न किसी संकट में फंस सकते हैं.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिन लोगों का चरित्र अच्छा न हो, मन के कपटी हों, ऐसे लोगों की मदद नहीं करनी चाहिए.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर आप इस तरह के लोगों की मदद करते हैं तो आप खुद ही मुसीबत में पड़ जाते हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, व्यक्ति को कभी किसी मूर्ख आदमी की भी सहायता कभी नहीं करनी चाहिए. ना ही अच्छी सलाह भी देनी चाहिए.
मूर्ख की कुछ अच्छे के लिए मदद करना या उसे ज्ञान देकर समझाने का कुछ फायदा नहीं है. सिर्फ अपना समय खराब होता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो व्यक्ति हमेशा अंसतुष्ट रहता हो, किसी न किसी बात को लेकर दुखी रहता हो, उसकी मदद नहीं करनी चाहिए.
दरअसल, इस तरह के लोग दूसरों के प्रति मन में ईर्ष्या भाव रखते हैं. उनकी तरक्की देखकर दुखी रहते हैं.
इनकी मदद करने से खुद का ही नुकसान होता है. इस तरह के लोग सहायता के बहाने आपका फायदा उठाकर नुकसान कर सकते हैं.