09 Sep 2024
By- Aajtak.in
आचार्य चाणक्य के अनुसार, इंसान को जीवन में कुछ चीजों को कभी बर्दाश्त नहीं करना चाहिए.
चाणक्य के अनुसार, अगर व्यक्ति इन चीजों को बर्दाश्त करता है तो वह हमेशा परेशान रहता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, इन चीजों को बर्दाश्त करने का खराब असर आदमी के सम्मान पर पड़ता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर मनुष्य का कहीं अपमान हो रहा है तो उसे कभी नहीं सहन करना चाहिए.
दरअसल, काफी लोगों को अपमानित होना बुरा तो लगता है लेकिन वह उसका विरोध नहीं कर पाते हैं.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अपमान करने वाले को अपने स्तर पर जो जवाब दे देता है उसके आत्म सम्मान की कद्र की जाती है.
वहीं जो इंसान अपने अपमान का जवाब नहीं दे पाता है, उसका सम्मान धीरे-धीरे कम होने लगता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर कहीं पर आदमी को शर्मिंदा किया जा रहा है तो उसका जवाब भी देना चाहिए.
अगर आप चुप रहे तो कोई न कोई आपकी खिल्ली उड़ाएगा. कटाक्ष करेगा. लेकिन विरोध करने पर यह सब नहीं होगा.