28 Aug 2024
By- Aajtak.in
आचार्य चाणक्य ने जीवन से जुड़ी ऐसी तीन चीजों का वर्णन नीति शास्त्र में किया है जो कभी किसी को नहीं बतानी चाहिए.
खास बात है कि सामने वाला आपका कितना भी करीबी हो लेकिन यह चीजें हमेशा छुपाकर ही रखनी चाहिए.
अगर इंसान किसी भी तरह से यह बातें दूसरों को बता देता है तो वह हमेशा परेशान ही रहने लगता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि मनुष्य को पैसों से जुड़ा अगर कोई नुकसान हुआ है तो उसे किसी को नहीं बताना चाहिए.
धन का संकट एक कमजोरी जैसी होती है. जब दूसरों को पता चलता है तो वह आपसे दूरी बनाते हैं. सम्मान में भी कमी आती है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को कभी अपने मन का दुख भी किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए.
चाणक्य के अनुसार, आपके मन का दुख जानकर कोई उसका मजाक बना सकता है. या इसके जरिए आपको कष्ट दे सकता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर इंसान का कहीं अपमान हुआ है तो इस बारे में उसे कभी किसी से नहीं कहना चाहिए.
अपने अपमान के बारे में बताने का नकारात्मक प्रभाव भी पड़ जाता है. इससे आदमी की प्रतिष्ठा पर असर पड़ सकता है.