19 July 2024
By- Aajtak.in
Image Credit- Getty
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जवानी में कुछ गलतियां कभी नहीं करनी चाहिए. इनका नुकसान जीवन भर भुगतना पड़ सकता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो भी इंसान इन गलतियों को करता है वह हमेशा तंगहाल रहता है. किसी न किसी संकट में रहता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, इंसान को युवावस्था में समय की कद्र करनी सीखनी चाहिए. उसे व्यर्थ में बर्बाद नहीं करना चाहिए.
जो इंसान गलत ढंग से समय की बर्बादी करता है वह जीवन में कभी सफल नहीं हो पाता है. हमेशा तंगहाल रहता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इंसान जब युवावस्था में हो तो उसे धन का महत्व जरूर समझना चाहिए.
जो इंसान धन का महत्व नहीं समझता है और उसे व्यर्थ में बर्बाद करता है, उसकी जेब में कभी पैसा नहीं टिकता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इंसान को आलस से बचाव करना चाहिए. आलसी आदमी कभी कामयाब नहीं होता है.
व्यक्ति को अपने क्रोध पर काबू रखना चाहिए. जवानी में क्रोध आदमी पर हावी होता है लेकिन उसे संभालने वाला ही सफल हो पाता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जवानी में कभी गलत संगत में नहीं पड़ना चाहिए. ऐसा व्यक्ति जीवन भर परेशान रहता है.