आचार्य चाणक्य ने चार ऐसे लोगों का वर्णन नीति शास्त्र में किया है जिनसे मां लक्ष्मी हमेशा नाराज रहती हैं.
मां लक्ष्मी की नाराजगी की वजह से ऐसे लोग पैसा कमाने के बावजूद उसे अपने पास रोक नहीं पाते हैं.
चाणक्य के अनुसार, ऐसे लोग हमेशा तंगहाल रहते हैं. जेब में पैसा ज्यादा समय तक नहीं टिक पाता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर कोई आदमी खुद की सफाई का ध्यान नहीं रखता है, उसके बाद कभी पैसा नहीं टिकता है.
मां लक्ष्मी को गंदगी से बैर है और ऐसे में गंदा रहने वाला, मैले-गंदे कपड़े पहनने वाला इंसान धन की देवी को पसंद नहीं है.
चाणक्य कहते हैं कि जिन इंसान के दांत हमेशा गंदे रहते हों, उनमें मैल भरा रहता हो, उनके पास कभी पैसा नहीं होता है.
चाणक्य के अनुसार, भुक्कड़ यानी भूख से भी ज्यादा खाने वाले आदमी को भी मां लक्ष्मी कभी पसंद नहीं करती हैं.
चाणक्य के अनुसार, सूर्य निकलने से सूर्य डूबने तक सोए रहने वाला इंसान भी हमेशा पैसों के लिए तरसता रहता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, यह चारों तरह के लोग चाहे कितने बड़े आदमी क्यों ना हों, लक्ष्मी उनके पास जाना पसंद नहीं करती हैं.