ससुराल को खुशियों से भर देती हैं ऐसी महिलाएं, चाणक्य ने बताए 4 खास गुण

18 Sep 2024

By- Aajtak.in

प्रसिद्ध आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में महिलाओं के कुछ खास गुणों का वर्णन किया है.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिन महिलाओं में यह गुण होते हैं वह अपनी पति की जिंदगी को खुशहाल रखती हैं. 

ऐसी महिला जिन घरों में शादी के बाद जाती हैं वहां खुशियां साथ लेकर जाती हैं. हमेशा शांति बनी रहती है. 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि रूप की जगह मन की सुंदरता को महत्व देने वाली महिलाएं हमेशा खुशहाल रहती हैं. 

महिलाओं के इस गुण की वजह से उन्हें जीवनसाथी का और ज्यादा प्यार मिलता है. जीवन अच्छा रहता है.

चाणक्य के अनुसार, जिस स्त्री को कभी क्रोध न आता हो, हमेशा शांत रहती हो, यही उसका गुण जीवन खुशहाल रखता है.

गुस्सा न करने वाली आदत जिस महिला में होती है वह शादी के बाद किसी भी घर में जाकर सुख-चैन से रहती है.

चाणक्य के अनुसार, महिलाओं के अंदर बड़ों का आदर और कम उम्र वालों का सम्मान करने का गुण भी होना चाहिए.

वहीं जो महिला धैर्यवान होती है वह भी हर परिस्थिति में घर को बनाए रखती है. घर को स्वर्ग समान कर देती है.