27 Feb 2025
By- Aajtak.in
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में कुछ ऐसी अच्छी आदतों का वर्णन किया है जिन्हें आदमी को अपनाना चाहिए.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिन लोगों में ऐसी आदतें होती हैं, वह जीवन भर हर काम में तरक्की करते हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, समय की कद्र करना काफी जरूरी है. समय की कद्र करने वाले हर काम में अव्वल रहते हैं.
समय के पाबंद लोग हर काम में सफल हो जाते हैं. ऐसे लोग नौकरी-रोजगार में खूब तरक्की करते हैं.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि, आदमी को कभी आलस नहीं करना चाहिए. आदमी को हमेशा मेहनती होना चाहिए.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, आलस करने वाले से धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज रहती हैं तो मेहनती व्यक्ति के घर पर वास करती हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, मधुर वाणी और विनम्र व्यवहार भी इंसान की ऐसी आदत है जिससे उसे सफलता मिल जाती है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, इस आदत का धनी व्यक्ति का कोई दुश्मन नहीं होता है. ऐसा आदमी हमेशा तरक्की करता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, धन की बचत करना भी एक अच्छी आदत है. ऐसे आदमी के पास हमेशा पैसा रहता है.