खाली जेब रहने का कारण हैं ये 3 आदतें, हाथ में नहीं टिकता है पैसा

04 Mar 2025

By- Aajtak.in

आचार्य चाणक्य के नीति शास्त्र में व्यक्ति की ऐसी आदतें बताई गई हैं जिनकी वजह से वह हमेशा कंगाल रहता है.

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में कहा है कि जिन लोगों में ऐसी आदतें होती हैं, वह पाई-पाई को मोहताज रहते हैं.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, इन आदतों का स्वामी हमेशा किसी न किसी परेशानी से घिरा रहता है.

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में सलाह दी है कि व्यक्ति को भविष्य के लिए धन जरूर बचाकर रखना चाहिए.

कुछ लोगों में धन बचाने की आदत नहीं होती है. जबकि यह आदत भविष्य के लिए नुकसानदायक बन जाती है.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि किसी भी आदमी को बिना वजह धन खर्च करने की आदत बिल्कुल नहीं होनी चाहिए.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिस आदमी में व्यर्थ के खर्चे की आदत होती है उसकी जेब में कभी धन नहीं टिकता है. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, आदमी को बेवजह पैसा कर्ज पर नहीं लेना चाहिए. ऐसा धन व्यर्थ में खर्च हो जाता है.

ऐसा आदमी हमेशा तंगहाल रहता है. इन लोगों के पास धन आता भी है तो वह देनदारों को ही देने में चला जाता है.