06 August 2024
By- Aajtak.in
आचार्य चाणक्य ने कई ऐसी बातें नीति शास्त्र में कही हैं जो शादीशुदा जीवन के लिए जानना बहुत जरूरी हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, कुछ ऐसी गलतियां भी हैं जो पति-पत्नी के बीच का रिश्ता बिगाड़ सकती हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, शादी के बाद पति-पत्नी के बीच सम्मान का रिश्ता होना जरूर चाहिए. एक-दूजे का सम्मान करना चाहिए.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जहां पति और पत्नी के बीच एक दूसरे के लिए सम्मान नहीं रहता है वहां परेशानियां बनी रहती हैं.
जबकि अगर पति-पत्नी एक दूसरे का सम्मान करते हैं तो वह रिश्ता कमजोर होने के बजाय मजबूत हो जाता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि वैवाहिक जीवन में यह बहुत जरूरी है कि पति और पत्नी, दोनों के बीच धैर्य रहे.
हर परिस्थिति में हर कदम धैर्य के साथ आगे बढ़ाना चाहिए. अगर विपरीत परिस्थिति में दोनों के बीच धैर्य नहीं होगा तो रिश्ता ज्यादा नहीं चलेगा.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, पति और पत्नी के बीच कभी अहंकार की भावना नहीं होनी चाहिए. इससे बचाव करना चाहिए.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर पति और पत्नी के बीच अहंकार की भावना आ जाती है तो रिश्ता टूटने की कगार पर आ सकता है.