21 Aug 2024
By- Aajtak.in
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में कुछ ऐसी गलतियों के वर्णन किया है जो घर की खुशहाली छीन लेती हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर किसी घर में यह गलतियां हो रही हैं तो वहां कभी बरकत ज्यादा समय तक नहीं रहती है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिस घर में हमेशा कलह का माहौल रहता हो, उस घर में कभी बरकत नहीं रहती है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिन घरों में लड़ाई-झगड़ों का माहौल रहता है वहां से धन की देवी नाराज होकर चली जाती हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिन घरों में ईश्वर का नाम नहीं लिया जाता हो वहां भी कभी खुशहाली नहीं रहती है.
ऐसे घरों में नकारात्मकता हमेशा हावी रहती है. घर का माहौल कभी ठीक नहीं रहता है. कभी शांति नहीं रहती है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि धन की देवी मां लक्ष्मी को गंदगी से बैर है. वह हमेशा साफ जगह पर ही वास करती हैं.
ऐसे में जिन घरों में गंदगी फैली रहती है, सब चीजें इधर-उधर पड़ी रहती हैं वहां आर्थिक परेशानियां भी जरूर आती हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर किसी घर में महिला का सम्मान नहीं होता है तो इससे भी मां लक्ष्मी नाराज होती हैं.