16 july 2024
By- Aajtak.in
आचार्य चाणक्य ने इंसान की उन तीन गलतियों का वर्णन नीति शास्त्र में किया है जो धन की देवी मां लक्ष्मी को नाराज कर देती हैं.
मां लक्ष्मी की नाराजगी इन आदतों को अपनाने वाले लोगों पर काफी भारी पड़ती है. जीवन भर पैसों की तंगी बनी रहती है.
जो इंसान इन तीन आदतों को अपनाए रखता है वह हमेशा पैसों की समस्या से घिरा ही रहता है. उससे उबर नहीं पाता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि धन की देवी मां लक्ष्मी को साफ-सफाई काफी ज्यादा पसंद है.
ऐसे में जो आदमी साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखता हो, हमेशा मैले-गंदे कपड़े पहनता हो, उसकी जेब में पैसा नहीं टिकता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, इंसान को कभी भी भुक्खड़ स्वभाव का भी नहीं होना चाहिए. ऐसा ठीक नहीं होता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो लोग भुक्खड़ स्वभाव के होते हैं, उनसे धन की देवी हमेशा नाराज रहती हैं.
वहीं जो इंसान सूर्य निकलने से लेकर सूर्य डूबने तक सोया रहता है तो वह हमेशा पैसों के लिए तंगहाल रहता है.
यह तीन ऐसी आदतें हैं जो मां लक्ष्मी को कभी पसंद नहीं आती हैं. इन आदतों वाला आदमी हमेशा आर्थिक रूप से परेशान रहता है.