31 July 2024
By- Aajtak.in
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में ऐसी तीन चीजों का वर्णन किया है जिसका सुख सिर्फ थोड़े समय का ही होता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, इन चीजों की खुशी थोड़ी देर की लेकिन इसके बाद परेशानी जीवन भर की हो जाती है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, इन तीन चीजों में झूठ, बहाना और धोखा शामिल है. यह तीनों चीजें क्षण भर की खुशी देती हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, झूठ, बहानेबाजी या किसी धोखे के सहारे कुछ समय तो सुख से बीतता है लेकिन बाद में परेशानी बढ़ जाती है.
इन सब चीजों को करने से आपका वर्तमान बेशक ठीक रह सकता है लेकिन भविष्य जरूर बिगड़ जाता है.
जो इंसान झूठ बोलकर किसी स्थिति से बच जाता है, यही झूठ बोलने की आदत ही एक समय के बाद उसके लिए आफत बन सकती है.
वहीं बात-बात पर बहाना बनाने वाले लोग या दूसरों को किसी भी चीज के धोखे में रखने वाले लोग भी हमेशा परेशान ही रहते हैं.
कुछ समय तक बहाना या धोखा चलता रहता है लेकिन जब वह पकड़ में आ जाता है तो इसका गलत प्रभाव जीवन पर पड़ता है.
इसी वजह से चाणक्य का कहना है कि इन तीनों चीजों से बचाव ही इंसान के लिए सबसे बेहतर होता है.