मौत का कारण बन सकती हैं ये 3 चीजें, हमेशा बनाए रखें दूरी

19 July 2024

By- Aajtak.in

आचार्य चाणक्य ने कई ऐसी चीजों का वर्णन किया है जो इंसान की मौत का कारण बन सकती हैं. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, इन तीन चीजों से दूरी ही मनुष्य के लिए ज्यादा बेहतर कही गई है.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि मनुष्य को आग से हमेशा दूरी बनाकर रखनी चाहिए. आग जानलेवा हो सकती है. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर मनुष्य जानबूझकर आग के पास ज्यादा जाएगा तो अपनी जान गवां सकता है. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, मनुष्य को  मूर्ख लोगों से भी हमेशा दूरी बनाकर रखनी चाहिए. मूर्खों से दोस्ती भारी पड़ सकती है. 

जो इंसान मूर्खों की संगत में रहता है वह किसी भी संकट में फंस सकता है. ऐसे लोगों की मूर्खता ही आपकी जान ले सकती है.

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में कहा है कि मनुष्य को सांप के निकट जाने से भी बचाव करना चाहिए.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, सांप कितना ही छोटा हो वह आदमी को मार सकता है इसलिए दूरी ही बनाना बेहतर कहा गया है. 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि पानी भी इंसान की मौत का कारण बन सकता है. इसलिए व्यर्थ में नदी, तालाब, बड़े झरने आदि जगहों पर न जाएं.