22 Sep 2024
By- Aajtak.in
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में ऐसे व्यक्ति के बारे में बताया है जो किसी भी परिस्थिति को आसानी से झेलने में सक्षम होता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि ऐसे व्यक्ति की सिर्फ एक आदत ही उसे हमेशा दूसरों से आगे रखती है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, मनुष्य को हमेशा धैर्यवान होना चाहिए. धैर्यवान व्यक्ति सब कुछ हासिल कर लेता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जीवन में धैर्य रखकर व्यक्ति किसी भी कठिनाई का आसानी से सामना कर सकता है.
धैर्यवान व्यक्ति ही अपने लक्ष्य की ओर एकाग्र होकर आगे बढ़ता है और एक न एक दिन सफल हो जाता है.
इसके साथ ही मनुष्य में अगर धैर्य हो तो उससे मानसिक शांति और जीवन में स्थिरता प्रदान भी होती है.
वहीं जिस व्यक्ति में धैर्य नहीं होता है वह हमेशा किसी न किसी चीज को लेकर परेशान ही रहता है.
धैर्य न होने की वजह से ऐसा व्यक्ति जल्दबाजी में अपना ही नुकसान करवाता है. भविष्य में भी परेशानियां आती हैं.
इसी वजह से आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर कोई जीवन में तरक्की करना चाहता है तो उसमें धैर्य होना बहुत जरूरी है.