21 Aug 2024
By- Aajtak.in
आचार्य चाणक्य के अनुसार, मनुष्य अगर एक गलती करता है तो वह कभी कामयाब नहीं हो पाता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि यह गलती करने वाला सफलता से दूर रहता है. बनता हुआ कार्य भी बिगड़ सकता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि किसी को भी अपना लक्ष्य कभी नहीं बताना चाहिए. ऐसा करना नुकसानदायक है. आदमी कभी धनवान नहीं रह पाता है.
दरअसल काफी लोग अपने करीबी लोगों या दोस्तों से अपने जीवन के लक्ष्य के बारे में बता देते हैं.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो भी लोग अपना लक्ष्य दूसरों के साथ साझा करने की गलती करते हैं, वह नुकसान उठाते हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, ऐसा करने से आदमी अपने लक्ष्य से दूर हो सकता है. लक्ष्य तक पहुंचना ही मुश्किल हो सकता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिन लोगों को अपना समझकर आपने अपना लक्ष्य बताया है, वही आपको धोखा दे सकते हैं.
चाणक्य के अनुसार, जिन लोगों को अपना लक्ष्य बता रहे हैं, वही लोग ही उसे पूरा करने में अड़चनें पैदा कर सकते हैं.
इसी वजह से चाणक्य की सीख को मानते हुए आदमी को अपना लक्ष्य नहीं बताना चाहिए और तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ते जाना चाहिए.