मरने के बाद सीधा नर्क जाते हैं ये 5 लोग, जीते जी भी रहते हैं परेशान

31 July 2024

By- Aajtak.in 

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में ऐसे लोगों का वर्णन किया है जो मृत्यु के बाद नर्क की आग भोगते हैं. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, ऐसे लोग जीते जी भी हमेशा परेशान ही रहते हैं. कोई न कोई संकट घेरे रखता है.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो व्यक्ति दुष्ट और नीच प्रवृत्ति का होता है वह नर्क भोगने का अधिकारी होता है.

जिस व्यक्ति में धन या वासना का लालच होता है या अगर वह अहंकार में डूबा होता है तो नर्क का भोगी होता है.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो लोग अपने कर्मों से माता-पिता या बुजुर्गों का दिल दुखाते हैं वह भी नर्क जाते हैं.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो इंसान अपने लोगों से बैर रखता हो वह भी नर्क जरूर भोगता है.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो लोग दूसरों का बिना किसी कारण नुकसान करते हैं उन्हें भी नर्क भोगना पड़ता है. 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो व्यक्ति गरीबों का शोषण करता हो वह मृत्यु के बाद सीधा नर्क जाता है.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, बालिकाओं को लेकर मन में गलत विचार रखने वाले व्यक्ति को मृत्यु के बाद नर्क में ही जगह मिलती है.