13 Dec 2024
By- Aajtak.in
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में कुछ ऐसी बुरी आदतों का वर्णन किया है जिनकी वजह से आदमी हमेशा आर्थिक रूप से परेशान रहता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिन भी लोगों में यह आदतें होती हैं, वह कभी खुशहाल नहीं रहते हैं. धन की देवी नाराज हो जाती हैं.
धन की देवी मां लक्ष्मी अगर किसी से नाराज हो जाएं तो इंसान के जीवन में धन से जुड़ी परेशानियां कभी खत्म नहीं होती हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, किसी भी इंसान को कभी फिजूलखर्ची नहीं करनी चाहिए. फिजूलखर्च करने वाला हमेशा परेशान रहता है.
जो इंसान बिना वजह धन खर्च करता है, वह हमेशा तंगहाल रहता है. उसके हाथ में कभी पैसा नहीं टिकता है.
आदमी को कभी जरूरत से ज्यादा कंजूस नहीं होना चाहिए. गरीब और बेसहारा लोगों की मदद के लिए दान देना चाहिए.
चाणक्य के अनुसार, दान देने से दौलत घटती नहीं बल्कि बढ़ जाती है. कंजूस आदमी धन जोड़ने के बाद भी गरीब रह जाता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को कभी धन का घमंड नहीं करना चाहिए. इस आदत से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं.
अगर कोई व्यक्ति अपने धन का घमंड करता है तो वह कभी खुशहाल नहीं रहता है. उसका धन ज्यादा समय तक नहीं टिक पाता है.