02 JAN 2025
By- Aajtak.in
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में कुछ ऐसे कारण बताए हैं जिनकी वजह से घर में आर्थिक परेशानियां आती हैं.
अगर यह चीजें आपके साथ भी हो रही हैं तो समझ लीजिए आपके घर से धन की देवी मां लक्ष्मी चली गई हैं.
इसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलने लगता है. घर में बरकत होना बंद हो जाती है. खुशहाली खत्म हो जाती है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिस घर में लोग ईश्वर का नाम नहीं लेते हैं, वहां कभी खुशहाल माहौल नहीं रहता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, ऐसे घर में नकारात्मकता भरी रहती है. परिवार पर कोई न कोई संकट बना रहता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि किसी भी व्यक्ति को गलत तरीके से कमाया हुआ पैसा भी घर में बर्बादी लाना शुरू कर देता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो आदमी ऐसा पैसा कमाता है उसके घर की बरकत उड़ जाती है. समाज में सम्मान नहीं मिलता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर किसी घर में बेवजह की कलह होती रहती है तो यह भी खुशहाली पर बुरा असर डालती है.
अगर घर में कलह रहती है तो नकारात्मकता भरी रहती है. आदमी के बनते काम भी बिगड़ने शुरू हो जाते हैं.