मनुष्य को अशुद्ध कर देते हैं ये 3 काम, तुरंत कर लेना चाहिए स्नान

13 August 2024

By- Aajtak.in

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में कुछ ऐसे कार्यों के बारे में बताया है जिनको करने के बाद नहा लेना अच्छा होता है. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर आपने इनमें से कोई भी कार्य किया है तो तुरंत स्नान करना ही सबसे बेहतर है.

अगर आप इन कार्यों को करने के बाद स्नान नहीं करते हैं तो यह शरीर को अशुद्ध रखते हैं.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर मनुष्य ने शरीर पर तेल से मालिश कराई है तो उसके बाद तुरंत स्नान कर लेना चाहिए. 

दरअसल, शरीर पर तेल से मालिश की जाती है तो शरीर थोड़ा चिपका-चिपका रहता है. उसे हटाने के लिए नहाना जरूरी है. 

वहीं आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर कोई नाई के यहां जाकर अपने बाल कटवा रहा है तो घर आकर स्नान जरूरी है.

जब व्यक्ति अपने बाल कटवाता है तो उस समय छोटे-छोटे बाल शरीर से चिपक जाते हैं जो स्नान करने के बाद ही शरीर से हटते हैं.

अगर कोई व्यक्ति बाल कटवाने के बाद नहाता नहीं तो वह न सिर्फ अशुद्ध रहता है बल्कि चिपके हुए बाल परेशान भी करते हैं. 

आचार्य चाणक्य यह भी कहते हैं कि मनुष्य अगर श्मशान में है और चिता के धुएं ने उसे स्पर्श किया तो घर जाकर पहले स्नान करना चाहिए