आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसे लोगों का वर्णन किया है जो आपको सफलता की सीढ़ी नहीं चढ़ने देते हैं.
चाणक्य के अनुसार, ऐसे लोगों की वजह से आपकी तरक्की तो रुकती है, और भी कई नुकसान हो सकते हैं.
चाणक्य कहते हैं कि इस तरह के लोगों से दूरी बनाना ही आपके लिए सबसे बेहतर होता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इंसान को मूर्ख व्यक्ति से दूर रहना चाहिए. ऐसे आदमी की संगत हमेशा नुकसान देती है.
चाणक्य के अनुसार, जो लोग खुद को दूसरों के मुकाबले हर चीज में सर्वोपरि मानते हैं, वह भी मूर्ख होते हैं.
चाणक्य के अनुसार, ऐसे लोग आपका सिर्फ समय खराब करते हैं और जो सलाह देते हैं, वह भी हमेशा खराब होती है.
अगर आप इनकी सलाह पर विश्वास करेंगे तो आप कभी सफलता को छू नहीं पाओगे. हमेशा परेशानी रहेगी.
अगर कोई ऐसा आदमी आपके साथ रहता है जो हर चीज में कमी निकालता हो या व्यर्थ का रोना रोता हो, उसका साथ छोड़ दीजिए.
चाणक्य के अनुसार, ऐसे लोगों की संगत आपको भी उनके जैसा बना देती है. आप नकारात्मक हो जाते हैं और तरक्की से पिछड़ जाते हैं.