घर में पैसा न टिकने की वजह हैं ये 4 गलतियां, कर्जदार हो जाएगा परिवार

23 Jan 2025

By- Aajtak.in

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में ऐसी कुछ गलतियों का वर्णन किया गया है जो अगर घर में हो रही हैं तो परिवार को हमेशा परेशानी ही सहनी पड़ती है.

ऐसे घरों में चाहे कितनी भी कमाई हो, उसके बावजूद घर के मुखिया के हाथ में कभी धन ज्यादा समय तक टिक नहीं पाता है.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिस भी घर में गलत जरिये से कमाया हुआ पैसा आता हो, वहां हमेशा परेशानियां रहती हैं. कमाई के बाद भी कर्ज हो जाता है. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिन घरों में गलत तरीके से कमाया हुआ धन आता है वहां कभी खुशहाली नहीं रहती है. उस पैसे में बरकत नहीं होती है.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, घर में कभी कलह का माहौल नहीं होना चाहिए. व्यर्थ में अगर कलह हो रही है तो उसे जल्द से जल्द सुधार लेना चाहिए. 

जिन घरों में हमेशा कलह रहती है, वहां देवी-देवता अपना वास नहीं करते हैं. ऐसे घरों से मां लक्ष्मी भी चली जाती हैं. आर्थिक परेशानियां रहती हैं. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, घर में हमेशा धर्म-कर्म से जुड़े कार्य और ईश्वर का नाम लेते रहना चाहिए. ऐसा होने से बरकत बनी रहती है.

वहीं जिन घरों में ईश्वर का नाम नहीं लिया जाता हो, किसी भी तरह का पूजा-पाठ न किया जाता हो, वहां हमेशा आर्थिक परेशानियां बनी रहती हैं.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, घर में कभी साधु-संतों व बड़े-बुजुर्गों का अपमान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से देवी-देवता आपसे नाराज हो सकते हैं.