जीवन भर तरक्की करता है ऐसा आदमी, हमेशा पैसों से भरी रहती है जेब

28 Feb 2025

By- Aajtak.in

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में ऐसे इंसान का वर्णन किया है जो दूसरों से हमेशा चार कदम आगे रहता है.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, ऐसा आदमी जीवन भर तरक्की करता है. हमेशा खुशहाल रहता है.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, ऐसा आदमी कम उम्र में ही सफलता का स्वाद चख लेता है.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो आदमी मन को दास बना लेता है यानी नियंत्रण कर लेता है, वह खूब तरक्की करता है.

दरअसल, काफी लोग अपने मन के दास होते हैं. यही वजह है कि वह कई गलत चीजें भी कर जाते हैं.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि आदमी को खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए. मन हमेशा काबू में होना चाहिए.

मन को काबू में रखने वाला आदमी जीवन में हर एक काम में सफलता जरूर प्राप्त करता है

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कोई भी इंसान जो खुद के मन पर काबू पा लेता है, वह हमेशा धनवान रहता है. 

वहीं जो आदमी मन का दास होता है और अपने ऊपर नियंत्रण नहीं रखता है, वह कभी सफल नहीं हो पाता है.