आचार्य चाणक्य ने ऐसे कई कारण बताए हैं जिनकी वजह से आदमी आर्थिक तंगी से परेशान रहता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर आप कार्यों को करने में आलस करते हैं तो यह आपकी आर्थिक तंगी का कारण हो सकता है.
चाणक्य के अनुसार, आलसी इंसान जीवन में कभी सफल नहीं हो पाता है. मां लक्ष्मी भी ऐसे आदमी को पसंद नहीं करती हैं.
इंसान अपने आलस के जरिए वह अच्छा मौका भी खो देता है जिसमें सफलता मिल सकती थी.
वहीं चाणक्य कहते हैं कि तंगहाल होने का एक कारण पैसे की बचत ना करना और उसे व्यर्थ में खर्च करना भी है.
काफी लोग होते हैं जो बिना सोचे-समझे खूब खर्च करते हैं और भविष्य के लिए बचत का नहीं सोचते हैं.
ऐसे लोग हमेशा तंगहाल रहते हैं. विपदा के समय में भी उनके पास पैसा नहीं होता है, जिस वजह से कई कष्ट सहने पड़ते हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, इंसान को कभी कंजूस भी नहीं होना चाहिए. दान के रूप में धन हमेशा अच्छे कार्यों में लगाते रहना चाहिए.
जो इंसान कंजूस होता है, वह कभी धनवान नहीं बन पाता है. जबकि जो दान देता है, उसकी दौलत हमेशा बढ़ती है.