पत्नी से भी छिपाकर करें ये एक काम, जीवन भर रहोगे मालामाल

21 Nov 2024

By- Aajtak.in

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में एक ऐसे कार्य का जिक्र किया है जिसे पत्नी से भी छिपाकर करना चाहिए. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर कोई अच्छे कार्यों के लिए दान करता है तो यह बात सबसे छिपाकर रखनी चाहिए.

चाणक्य के अनुसार, किसी भी दूसरे को बताकर दान करने से कभी इंसान को उसका पुण्य नहीं मिल पाता है.

ऐसा कहा जाता है कि दान हमेशा इस तरह देना चाहिए कि पास खड़े किसी अन्य व्यक्ति को इसकी भनक भी न लगे.

हिंदू धर्म से जुड़े शास्त्रों में भी कहा गया है कि दान देने की जानकारी किसी अन्य को नहीं देनी चाहिए. 

शास्त्रों में दान को हमेशा गुप्त रखने के लिए कहा गया है. इस तरह का दान ही फायदेमंद बताया गया है. 

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में दान करने को सबसे उत्तम कार्यों में से एक बताया है. 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो इंसान दान करता है उसकी दौलत घटती नहीं बल्कि उल्टा बढ़ जाती है. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, बेसहारा लोगों की मदद और समाज से जुड़े अच्छे कार्यों के लिए हमेशा दान करना चाहिए.