आचार्य चाणक्य के अनुसार, इंसान कामयाब होना चाहता है तो उसके अंदर आत्मविश्वास होना चाहिए.
आत्मविश्वास के बल पर इंसान मुश्किल हालात में भी बाहर निकलने के रास्ते खोज लेता है.
चाणक्य के अनुसार, आत्मविश्वास वह चीज है जो इंसान को जीवन के किसी भी मोड़ पर हारने नहीं देती है.
जीवन में इंसान को ज्ञान से भी दोस्ती रखनी चाहिए. ज्ञान किताबी हो या किसी कार्य का, आपको हमेशा सफलता की ओर ही ले जाएगा.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, इंसान को मेहनती भी जरूर होना चाहिए. मेहनत के दम पर असंभव को संभव किया जा सकता है.
चाणक्य के अनुसार, मेहनत करने वाले आदमी से मां लक्ष्मी हमेशा परेशान रहती हैं. ऐसा आदमी तंगहाल नहीं रहता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, इंसान कभी भी कान का कच्चा नहीं होना चाहिए. अर्थात उसे किसी की भी बात में एकदम नहीं आ जाना चाहिए.
कई बार लोग दूसरों की बात में आकर गलत फैसला कर लेते हैं, जो उन्हें आगे तक नुकसान पहुंचाता है.
चाणक्य के अनुसार, इंसान को धन संचय करने की आदत होनी चाहिए. धन मुसीबत के समय में सबसे अच्छा मित्र होता है.