चाहकर भी अमीर नहीं हो पाते हैं ये 3 लोग, हमेशा खाली रहती है जेब

आचार्य चाणक्य ने ऐसे तीन लोगों का वर्णन किया है, जिनसे मां लक्ष्मी हमेशा नाराज रहती है. 

चाणक्य के अनुसार, ऐसे लोग चाहकर भी कभी अमीर नहीं हो पाते हैं. हमेशा परेशान रहते हैं.

आचार्य कहते हैं कि इंसान को कभी भुकक्ड़ स्वभाव का नहीं होना चाहिए. काफी लोगों में यह आदत होती है जो गलत है.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो इंसान भुक्कड़ स्वभाव के होते हैं, उनसे मां लक्ष्मी रहती हैं. वह तंगहाल रहते हैं.

वहीं अगर कोई इंसान हर कार्य में आलस करता है तो उसे अपनी आदत को तुरंत बदल लेना चाहिए.

जो इंसान आलसी होता है, वह मां लक्ष्मी को पसंद नहीं होता है. ऐसे लोग अपने आलस की वजह से हमेशा पैसों की तंगी से जूझते हैं.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, मां लक्ष्मी को साफ-सफाई से काफी ज्यादा लगाव है. उन्हें गंदगी कतई भी पसंद नहीं है.

चाणक्य के अनुसार, जो इंसान मैले कपड़े पहनता हो, खुद को साफ नहीं रखता हो या घर में गंदगी रखता हो, वह तंगहाल रहता है. 

चाणक्य के अनुसार, जिस इंसान के दांत हमेशा गंदे रहते हों, या उनमें मैल भरा रहता है, उनकी जेब में पैसा नहीं टिकता है.