चाणक्य नीति के अनुसार, कुछ लोगों की वजह से जीवन में आप तरक्की की ओर नहीं बढ़ पाते हैं.
आचार्य चाणक्य ने तीन तरह के ऐसे लोगों का वर्णन किया है, जिनसे दूरी बनाना ही आपके लिए बेहतर है.
चाणक्य के अनुसार, मूर्खों की संगति अच्छी नहीं होती है. खुद को सर्वोपरि मानने वाले भी मूर्ख ही होते हैं.
ऐसे लोग हमेशा समय खराब करते हैं. इनके गलत फैसले आपके ऊपर भारी पड़ सकते हैं.
चाणक्य के अनुसार, इस तरह के मूर्ख लोगों से हमेशा बचकर रहने में आपकी भलाई है.
अगर आपके साथ का कोई हमेशा रोना रोता है. हर चीज में कमी निकालता है तो उसका साथ छोड़ दीजिए.
कुछ समय में आप भी इनकी तरह नकरात्मक सोचने लग जाते हैं, जिसका नुकसान भी देखने को मिल सकता है.
हमेशा खुद को सर्वोपरि समझकर हर पल कष्ट देने वाली महिलाओं से भी दूरी बनानी ही बेहतर है.
ये झूठ बोलती हैं और कड़वे शब्दों का इस्तेमाल करती हैं. इनका असर आपके ऊपर पर पड़ता है.