4th September, 2021 By: Ayushi Tyagi

घर लेते वक्त जरूर रखें इन बातों का ख्याल


आचार्य चाणक्य ने खुशहाल जीवन व्यतीत करने के लिए बहुत सारी नीतियां और उपाय बताएं हैं. 

चाणक्य ने जीवन जीने के तरीके से लेकर घर कहां खरीदें...सभी बातों का अपने नीति शास्त्र में उल्लेख किया है. 


व्यक्ति को किस जगह पर घर बनाना चाहिए इसे आचार्य चाणक्य ने बताया है.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि हमें ऐसी जगह पर घर बनाना या खरीदना चाहिए, जहां पड़ोसी धनवान हो.

धनवान व्यक्ति के रहने की जगह पर व्यावसायिक स्थिति सकारात्मक होती है. 

चाणक्य कहते हैं कि विद्वान पड़ोसी का होना भी सुखी जीवन प्रदान करता है. 

चाणक्य कहते हैं कि बुद्धिमान लोगों का पड़ोसी बनना सुखद होता है, क्योंकि उनका आचरण मूर्खों के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर होता है.

सरकार की ओर से अच्छी व्यवस्था वाली जगह पर भी घर का होना अच्छा होता है. 

चाणक्य कहते हैं कि घर ऐसी जगह पर होना चाहिए जहां पानी की व्यवस्था दुरुस्त हो.

घर लेते वक्त इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि वो जगह अस्पताल के करीब हो.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें