इंसान को बर्बाद कर देती है ये आदत, कहीं नहीं मिलती है इज्जत

आचार्य चाणक्य ने इंसान की ऐसी आदत का वर्णन किया है, जिसकी वजह से उसे कहीं सम्मान नहीं मिलता है.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, इंसान के अंदर कभी मांगने की आदत नहीं होनी चाहिए. 

दरअसल, कई लोगों में आदत होती है कि वह पैसों से लेकर कुछ भी चीज दूसरों से मांग लेते हैं. 

चाणक्य ने ऐसा करना गलत बताया है. चाणक्य के अनुसार, ऐसे आदमी की कभी इज्जत नहीं होती है.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि मांगना अच्छी आदत नहीं होती है, इससे कुछ हाथ नहीं लगता है. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिस इंसान में मांगने की आदत होती है, उससे पराये क्या अपने भी मुंह मोड़ लेते हैं. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, मांगने की आदत रखने वाले आदमी से लोग पीछा छुड़ना चाहते हैं.

जिस इंसान का ऐसा स्वभाव हो जाता है, उसका कोई दोस्त नहीं होता है. समाज के लोग उससे बचाव करते हैं.

इसके साथ ही ऐसा आदमी अपना सम्मान घर और समाज में पूरी तरह खो देता है.