चाणक्य की ये 5 बातें रखें याद, 2025 में बिल्कुल नहीं होगी धन की बर्बादी

02 JAN 2025

AajTak.In

नए साल 2025 की शुरुआत हर कोई इस संकल्प के साथ करना चाहता है कि इस वर्ष उसे खूब धन लाभ हो और खर्चों में कमी आए.

Getty Images

ऐसे में चाणक्य की 5 प्रमुख बातें आपको नववर्ष में बजट बनाकर चलने और धन का सरलता से संचय करने की दिशा में आगे बढ़ा सकती हैं.

Getty Images

1. आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो व्यक्ति व्यर्थ की चीजों पर पैसा खर्च करता है. आय से ज्यादा खर्च करता है. उसके पास कभी पैसा नहीं ठहरता.

2. आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति जरूरत से ज्यादा कंजूस स्वभाव का होता है तो उसके पास भी धन ज्यादा नहीं टिकता है. 

Getty Images

पैसा जब तक खर्च नहीं होगा, तब तक उसे कमाने की अहमियत नहीं समझ आएगी. धन जब खर्च होगा तभी तो उसकी कमी महसूस होगी.

3. जो व्यक्ति कभी अपने धन को दान-धर्म जैसे अच्छे कार्यों में नहीं लगाता है, उसका धन किसी न किसी जरिए खत्म हो ही जाता है.

4. चाणक्य के अनुसार, जो इंसान मेहनती नहीं होता है, आलस उसके अंदर भरा हुआ रहता है, उसके घर में कभी लक्ष्मी का वास नहीं होता है.

5. मां लक्ष्मी को गंदगी से बैर है. जब कोई व्यक्ति घर को गंदा रखता है. स्वयं की साफ-सफाई पर भी ध्यान नहीं देता तो उससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं.