4 Feb 2025
Aajtak.in
चाणक्य को भारत का सबसे महान विद्वान और अर्थशास्त्री बताया जाता है. चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में जीवन की तमाम समस्याओं के हल बताए हैं.
चाणक्य के अनुसार, इंसान को आर्थिक लेन-देन में कभी संकोच नहीं करना चाहिए. ऐसा करने वाले लोग खुद अपनी बर्बादी का रास्ता चुन लेते हैं.
यदि किसी ने आपसे पैसे उधार लिए हैं तो उन्हें वापस मांगने में बिल्कुल भी संकोच न करें. इसी तरह धन लौटाने में भी ईमानदारी बरतें.
Getty Images
चाणक्य के अनुसार, इंसान को भोजन करने में कभी शर्म नहीं करनी चाहिए. भूखे इंसान की तार्किक शक्ति कमजोर होती है और वो सही निर्णय नहीं ले पाता है.
कुछ लोगों को दूसरों से ज्ञान लेने में शर्म आती है. लेकिन चाणक्य कहते हैं कि इंसान को कहीं से भी अच्छी शिक्षा मिले, ले लेनी चाहिए.
एक अच्छा विद्यार्थी वही होता है जो बिना शर्म किए जिज्ञासाओं का हल पूछता है. इस मामले में शर्म करने वाले हमेशा पीछे छूट जाते हैं.
कुछ लोग सही-गलत का फर्क जानते हुए भी बोलने में संकोच करते हैं. अपनी बात बेबाकी से कहने वाले ही जीवन में तरक्की करते हैं.
Getty Images