19 JAN 2025
aajtak.in
आचार्य चाणक्य अर्थशास्त्र और नीतिशास्त्र के महान ज्ञाता माने जाते हैं. चाणक्य नीति में खुशहाल जीवन के सभी उपाय बताए गए हैं.
साथ ही चाणक्य के नीति शास्त्र में जीवन के मूल्यों का भी जिक्र है. जिसके कारण उन्हें कौटिल्य भी कहा जाता है.
आचार्य चाणक्य के मुताबिक, बच्चों के कुछ खास गुण मां बाप को भाग्यशाली बनाते हैं, जिन गुणों से परिवार में भी सुख समृद्धि बनी रहती है.
आइए आचार्य चाणक्य के अनुसार जानते हैं कि आखिर बच्चों के कौन से गुण मां बाप को भाग्यशाली बनाते हैं.
हर मां बाप चाहते हैं कि उनकी संतान के अंदर अच्छे गुण हो. वो आज्ञाकारी और संस्कारी हो. जिसकी संतान में ये सभी होंगे वो बेहद भाग्यशाली मां बाप होंगे.
हर परिवार चाहता है कि उनकी संतान संस्कारी हो. चाणक्य के अनुसार, संस्कारी संतान सिर्फ माता पिता का ही नहीं बल्कि पूरे कुल का नाम रोशन करती है.
एक अच्छी संतान के अंदर अच्छे बुरे को जानने का फर्क भी होना चाहिए. ये गुण बेहद महत्वपूर्ण होता है.
जो बच्चे ज्ञान का महत्व समझते हैं और मेहनत भी करते हैं उन्हें जीवन में हमेशा सफलता प्राप्त होती है. जिससे उनके माता पिता का नाम रोशन होता है.
जिन मां बाप की संतान जीवन में एक मुकाम हासिल करती है, उन बच्चों के मां बाप भी गर्व के भागीदार होते हैं.