बुरा समय आने से पहले दिखेंगे ये 3 संकेत, उड़ जाएगी घर की बरकत

06 Sep 2024

By- Aajtak.in

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में कुछ ऐसे संकेतों का वर्णन किया है जो बुरा समय आने से पहले नजर आ सकते हैं. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर यह संकेत नजर आ रहे हैं तो समझ लीजिए कुछ न कुछ परेशानियां आने वाली हैं.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, घर में तुलसी का होना जितना शुभ माना जाता है, उतना ही अशुभ उसका सूख जाना माना जाता है. 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर किसी में बिना कोई वजह तुलसी का पौधा सूख गया है तो आने वाले संकट की दस्तक हो सकती है.

मान्यता है कि अगर घर में रखा तुलसी का पौधा सूख रहा है तो यह भविष्य में होने वाले आर्थिक नुकसान का संकेत हो सकता है.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर घर में अचानक में क्लेश बढ़ गया है और परिवार में लोगों में आपसी कलह है तो यह अच्छा संकेत नहीं है. 

घर में अचानक अगर ऐसा नकारात्मक माहौल बढ़ गया है तो यह आर्थिक तंगी आने का संकेत भी हो सकता है. 

घर में अचानक शीशा टूटना भी काफी अशुभ माना जाता है. यह बुरे समय का संकेत भी हो सकता है.

जिस घर में बड़े-बुजुर्गों का अपमान बढ़ गया हो, रिश्ते कमजोर पड़ गए हों, वहां भी बुरे समय की शुरुआत हो सकती है.