इन 3 वजहों से घर में नहीं टिकता है धन, सिर पर बढ़ने लगता है कर्ज

27 Nov 2024

By- Aajtak.in

आचार्य चाणक्य ने तीन ऐसे कारण बताए हैं जिनकी वजह से घर में धन का टिकना बंद हो सकता है. 

चाणक्य कहते हैं कि अगर यह तीनों चीजें किसी घर में हो रही हैं तो वहां कभी मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है. 

ऐसे घरों की खुशहाली खत्म होने लग जाती है. कभी बरकत नहीं होती है. कोई न कोई संकट बना रहता है.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर किसी घर में ईश्वर का नाम न लिया जाता हो, जप न होता हो वहां खुशहाली नहीं रहती है.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, नकारात्मकता इन घरों में हमेशा वास करती है. कोई न कोई संकट हमेशा बना रहता है.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इंसान को कभी अपने घर में गलत जरिए से कमाया हुआ धन नहीं लेकर आना चाहिए. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, इस तरह का पैसा कभी घर में खुशहाली नहीं रहने देता है. घर में नकारात्मकता भरी रहती है. 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि घर में हमेशा कलह रहने से भी बरकत उड़ जाती है. कभी खुशहाली नहीं रहती है.

जिन घरों में कलह रहती है वहां हमेशा नकारात्मकता भरी रहती है. बनते काम भी बिगड़ने शुरू हो जाते हैं.