14 August 2024
By- Aajtak.in
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में कुछ ऐसे लोगों का वर्णन किया है जो आपको आगे बढ़ने से रोक देते हैं.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि यह लोग आपको जीवन में कभी तरक्की नहीं करने देते हैं. हमेशा आपकी असफलता का कारण बन जाते हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, इन लोगों से दूरी बनाने में ही इंसान की भलाई होती है. वरना कभी भी उसे नुकसान मिल सकता है.
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में कहा है कि व्यक्ति को मूर्ख लोगों से दूर रहना चाहिए. कभी भी मूर्ख लोगों की संगत अच्छी नहीं होती है.
आचार्य चाणक्य उन लोगों को भी मूर्ख ही बताया है जो लोग हर मामले में खुद को दूसरों के सामने सर्वोपरि समझते हैं.
चाणक्य के अनुसार, इस तरह के लोग सिर्फ समय बिगाड़ते हैं. इनके गलत फैसलों की सजा आपको भी कई बार भुगतनी पड़ जाती है.
इसी वजह से आचार्य चाणक्य कहते हैं कि मूर्ख व्यक्ति से दूरी ही आपको जीवन में सफल होने के लिए काफी ज्यादा जरूरी है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति में चीजों में कमी निकालने या रोना रोने की आदत हो तो उसका साथ तुरंत छोड़ दें.
इनके साथ रहने का गलत असर होता है. आप भी इनकी तरह नकारात्मक होने लगते हैं, जिसका जीवन पर गलत असर पड़ता है.