इन 3 घरों में जाने से परहेज करती हैं मां लक्ष्मी, कंगाल रहता है परिवार

04 Feb 2025

By- Aajtak.in

आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में कहा है कि कुछ घर ऐसे होते हैं जहां जाने से मां लक्ष्मी परहेज करती हैं.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, इन घरों में कभी मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है. बाहर से ही मां लक्ष्मी लौट जाती हैं. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो भी लोग ऐसे घरों में रहते हैं उन्हें हमेशा आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि, हर घर में शांति रहनी चाहिए. बिना किसी कारण माहौल अशांत नहीं रहना चाहिए.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर घरों में कलह ज्यादा हावी हो जाती है तो धन की देवी वहां कभी अपना वास नहीं करती हैं.

घर में अगर ईश्वर का नाम नहीं लिया जाता है तो हमेशा आर्थिक परेशानी बनी रहती है. मां लक्ष्मी कभी प्रवेश नहीं करती हैं.

वहीं घर में अगर ईश्वर का नाम लिया जाता हो, पूजा-पाठ समय से होता हो, वहां आर्थिक संकट नहीं होते हैं.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, घर में अगर गलत तरह से कमाया हुआ धन आता है तो वहां भी हमेशा परेशानियां बनी रहती हैं. 

अगर किसी घर में गलत जरिए से कमाया हुआ धन आता है, वहां मां लक्ष्मी पल भर भी रुकना पसंद नहीं करती हैं.