आचार्य चाणक्य के अनुसार, महिलाओं के मन में कई बातें ऐसी होती हैं, जिन्हें वह कभी अपने पति से नहीं बताती हैं.
आचार्य चाणक्य के मुताबिक, जीवन भर महिलाएं इन बातों को अपने पति से नहीं कहती हैं.
चाणक्य के अनुसार, पत्नियां पति की चोरी से पैसा बचाती हैं और इस बारे में किसी से नहीं कहती हैं.
चाणक्य के अनुसार, औरतों को घर की लक्ष्मी कहा जाता है. वही बचत का पैसा जरूरत पड़ने पर काम भी आता है.
महिलाएं जानबूझकर पहले अपने पति को इस बचत के पैसे के बारे में नहीं बताती हैं, जिससे वह जरूरत के समय के लिए रखा रहे.
चाणक्य के अनुसार, अक्सर महिलाएं किसी न किसी तरह की छोटी-बड़ी बीमारियों से परेशान रहती हैं लेकिन पति को नहीं बताती हैं.
दरअसल, पत्नियां छोटी-छोटी परेशानी इसलिए छुपाकर रखती हैं जिससे उनका पति परेशान न हो जाए.
चाणक्य के अनुसार, महिलाएं अपने पिछले जीवन के प्रेम से जुड़े राज भी कभी अपने पति को नहीं बताती हैं.
दरअसल, ऐसा करने से पति नाराज हो सकता है और दोनों के बीच संबंध खराब हो सकते हैं. इसलिए महिलाएं इस बात को छुपाएं रखती हैं.