साल का आखिरी और दूसरा चंद्र ग्रहण 28-29 अक्टूबर की रात को लगने जा रहा है.
ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण को महत्वपूर्ण घटना के रूप में देखा जाता है. साल का ये आखिरी चंद्र ग्रहण भारत में भी दृश्यमान होगा.
इस बार चंद्र ग्रहण पर शनि का खास संयोग बनने जा रहा है. दरअसल, शनि इस दिन कुंभ राशि में ही विराजमान रहेंगे. यह संयोग लगभग 30 साल बाद बनने जा रहा है.
साथ ही चंद्र ग्रहण ठीक बाद शनि कुंभ राशि में मार्गी होंगे. इस बार चंद्र ग्रहण पर शरद पूर्णिमा का संयोग भी बनने जा रहा है.
शनि के इस खास संयोग के कारण कुछ राशियों को लाभ होने जा रहा है तो आइए जानते हैं कि कौन सी लकी राशियां हैं.
चंद्र ग्रहण पर शनि का संयोग मेष राशि वालों को समाज में मान सम्मान दिलाएगा. नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं.
बिजनेस अच्छा चल सकता है. नए लोगों से मुलाकात होगी, जिससे लाभ होगा. कार्यस्थल पर स्थिति में सुधार होगा. रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है.
चंद्र ग्रहण पर शनि के संयोग से वृषभ राशि वालों को भाग्य का साथ प्राप्त हो सकता है. कोई खुशखबरी मिल सकती है. ऑफिस में सहकर्मियों का साथ प्राप्त हो सकता है.
सभी कामों में सफलता प्राप्त होगी. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. मेहनत का अच्छा फल प्राप्त होगा. नौकरी में नए मौके प्राप्त होंगे. जीवन में सुख समृद्धि होगी. घर में खुशियों का संचार होगा.