साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई को लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण बुद्ध पूर्णिमा के दिन तुला राशि और स्वाती नक्षत्र में लगेगा.
यह चंद्र ग्रहण 5 मई को रात 08 बजकर 45 मिनट से देर रात 1 बजकर 2 मिनट तक रहेगा. चंद्र ग्रहण की अवधि 4 घंटे 15 मिनट की होगी.
ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि 130 साल बाद बुद्ध पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण का संयोग बना है, जो 3 राशियों को लाभान्वित करेगा.
मेष- व्यापार करने वालों को डबल मुनाफा कमाने का अवसर मिलेगा. व्यापार का विस्तार करने में भी पूर्णत: सफल होंगे.
नौकरीपेशा लोगों को नई जॉब मिल सकती है. जो लोग लंबे समय से नौकरी की तलाश में थे, उनकी ख्वाहिश भी पूरी हो सकती है.
सिंह- बुद्ध पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण का संयोग वाद-विवाद के मामलों में राहत देगा. कोर्ट-कचहरी के मामले पक्ष में रहेंगे.
कोई नया कार्य प्रारंभ करने के लिए समय अनुकूल रहेगा. व्यापारिक रणनीतियां लंबे समय तक लाभ देंगी.
मकर- चंद्र ग्रहण और बुद्ध पूर्णिमा का संयोग मकर राशि वालों का भाग्योदय करेगा. नौकरी में इन्क्रीमेंट-प्रमोशन जैसे योग बनते दिख रहे हैं.
मकर राशि वालों को वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. नया वाहन या मकान खरीदने के भी योग हैं. प्रॉपर्टी में निवेश से लाभ मिलेगा.