चंद्र ग्रहण 05 मई को लगने जा रहा है. जो कि एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण है.
यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा, जिसके कारण यह भारत में दृश्यामान नहीं होगा.
यह चंद्र बेहद खास रहने वाला है क्योंकि ये ग्रहण बुद्ध पूर्णिमा के दिन लगने जा रहा है.
दरअसल, चंद्र ग्रहण पर शनि और मंगल की युति होने जा रही है. जिसकी वजह से षडाष्टक योग, नीचराज भंग योग, प्रीति योग का निर्माण होगा.
साथ ही चंद्र ग्रहण के समय मंगल और बृहस्पति दोनों ही वक्री अवस्था में होंगे.
जिसकी वजह से वृष, मिथुन, कन्या, तुला और वृश्चिक राशि के जातकों को सावधान रहना होगा. इन्हें सेहत और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है.
साथ ही चंद्र ग्रहण पर भद्र का साया भी लगने जा रहा है, जो कि बेहद खतरनाक साया माना जाता है.
चंद्र ग्रहण के दिन भद्रा साए का समय रहेगा, सुबह 05 बजकर 37 मिनट से सुबह 11 बजकर 27 मिनट तक.