बुद्ध पूर्णिमा आने में अब सिर्फ 5 दिन बाकी रह गए हैं. इस साल बुद्ध पूर्णिमा का त्योहार 5 मई दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा.
बुद्ध पूर्णिमा पर 130 साल बाद चंद्र ग्रहण का भी संयोग बन रहा है. कहते हैं कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन लोगों को 5 गलतियां करने से बचना चाहिए.
1. बुद्ध पूर्णिमा के दिन लोग मांस-मछली या तामसिक भोजन जैसे कि लहसुन, प्याज आदि का सेवन न करें. सात्विक भोजन ही ग्रहण करें.
2. बुद्ध पूर्णिमा के दिन तुलसी, आंवला या केले के पौधे को नुकसान न पहुंचाएं. कहते हैं इनमें स्वयं माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु का वास होता है.
3. पूर्णिमा तिथि की रात को दही का सेवन वर्जित होता है. कहते हैं कि इससे चंद्र दोष लगता है और जीवन में धन हानि समेत कई मुश्किलें आती हैं.
4. पूर्णिमा की रात को चंद्रमा अपनी पूर्ण कलाओं से संपन्न होकर अलौकिक होता है, इसलिए ऐसा कोई काम न करें जिससे चंद्र दोष लगे.
5. पूर्णिमा पर देर तक न सोते न रहें. प्रात:काल में उठकर स्नान करें और विष्णु जी का ध्यान करके दान दक्षिणा दें. किसी का अनादर न करें.
चूंकि इस बार बुद्ध पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण भी लग रहा है. इसलिए गर्भवती महिलाएं, पीड़ित और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.