By: Aaj Tak

इस हफ्ते लगेगा चंद्र ग्रहण, जानें आपकी राशि को फायदा या नुकसान


साल का पहला चंद्र ग्रहण शुक्रवार, 5 मई दिन को लगने वाला है. ज्योतिष के अनुसार यह ग्रहण तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लगेगा.


चंद्र ग्रहण 130 साल बाद बुद्ध पूर्णिमा के महासंयोग में लगेगा. ज्योतिषविद शैलेंद्र पांडेय ने पांच राशियों को आगाह किया है.


ज्योतिषविद ने मेष, मिथुन कन्या, तुला और वृश्चिक राशि के जातकों को सावधान रहने की सलाह दी है. आइए इन राशियों के बारे में जानते हैं.


मेष- धन हानि से बचाव करें. शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाना नुकसानदायक हो सकता है. आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचाव करें.


वृषभ- रुके हुए काम पूरे होंगे. वाद विवाद और मुकदमों से छुटकारा मिलेगा. इस समय जल्दबाजी में निर्णय न लें.


मिथुन- स्वास्थ्य और मुकदमेबाजी का ध्यान रखें. संतान पक्ष को समस्या हो सकती है. यात्राओं में विशेष सावधानी बनाए रखें.


कर्क- शिक्षा और करियर में काफी मेहनत करनी पड़ेगी. स्थान परिवर्तन के मामले में विचार करें. स्त्री पक्ष के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.


सिंह- चली आ रही रुकावटें दूर होंगी. धन सम्बन्धी समस्याओं में सुधार होगा. भाई और बहन के साथ संबंधों का ध्यान रखें.


कन्या- स्वास्थ्य में अचानक समस्या हो सकती है. करियर में समस्या हो सकती है. पारिवारिक जीवन का बहुत ध्यान रखें.


तुला- साल का पहला चंद्र ग्रहण तुला राशि में ही लग रहा है. स्वास्थ्य की समस्या और दुर्घटना से बचें. लिखा-पढ़ी के कार्य में सावधानी रखें.


वृश्चिक- पारिवारिक और आंखों की समस्या के योग हैं. धन, संपत्ति का नुकसान हो सकता है. वैवाहिक मामलों में समस्या हो सकती है.


धनु- करियर में कोई बड़ा अवसर मिल सकता है. स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. यात्राओं में सावधानी बनाए रखें. लंबी यात्रा करें.


मकर- धन लाभ के उत्तम योग बन रहे हैं. रुके हुए महत्वपूर्ण काम बन जाएंगे. इस समय बड़े निर्णयों में जल्दबाजी न करें.


कुंभ- स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. स्वास्थ्य और आराम का ध्यान रखें. महत्वपूर्ण काम टालने से बचें.


मीन- स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति में समस्या हो सकती है. स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. इस समय दुर्घटनाओं से सावधान रहें.