धार्मिक मान्यताओं के अुसार, चंद्र ग्रहण के दौरान मां लक्ष्मी के एक मंत्र का जाप काफी असरदार कहा गया है.
मान्यताओं के अनुसार, चंद्र ग्रहण से पहले स्नान कर लें और फिर पीले वस्त्र धारण कर लें.
इसके बाद घर के ऐसे कमरे में उत्तर दिशा की ओर बैठ जाएं, जहां आपकी शांति भंग न हो.
अब पूजा की चौकी पर दो थाल रखें. पहली थाली में केसर से स्वास्तिक या ॐ बनाकर महालक्ष्मी यंत्र स्थापित करें.
दूसरी थाली में शंख स्थापित करें. फिर शंख में केसर से रंगे एक मुट्ठी चावल डालें और शुद्ध घी का दीप जलाएं.
इसके बाद स्फटिक की माला से 'ॐ पुते सदा देवी महालक्ष्मी नमोस्तुते' मंत्र का जाप ग्रहण खत्म होने तक करते रहें.
ग्रहण समाप्त होने के बाद दोनों थालियों की सामग्री को किसी तालाब में जाकर विसर्जित कर दें.
मान्यता है कि अगर चंद्र ग्रहण के दौरान यह उपाय किया जाए तो इससे इंसान की किस्मत पलट सकती है.
मान्यता है कि ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और तिजोरी में रखी दौलत में निरंतर बढ़ोतरी होती है.